ड्रग्स से खिलाड़ी की मौत का मामला, पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परिजनों ने दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 08:01 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश) : ऐतिहासिक नगर तलवंडी साबो में पिछले दिनों चिट्टे की ओवरडोज से मारे गए राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज कुलदीप सिंह के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को जबरन ओवरडोज से मारा गया। पुलिस द्वारा कई दिन बीत जाने के बाद भी पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने पर तलवंडी साबो के निशान-ए-खालसा चौक पर मृतक के परिजनों व साथी खिलाड़ियों ने सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया है।

धरने के दौरान मृतक मुक्केबाज कुलदीप सिंह के सभी मेडल, प्रमाण पत्र व अन्य सम्मानों को लेकर धरना प्रदर्शन कियार गया। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिवार ने कहा कि नशा करने वाला 3 टाइम तक खेल का अभ्यास नहीं कर सकता है। उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि हमारे लड़के को जबरदस्ती ड्रग्स देकर मार डाला गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन झूठी रिपोर्ट देकर खिलाड़ी को बदनाम कर रहा है और न्याय नहीं कर रहा है। परिजनों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक वे धरना जारी रखेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini