केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर किसानों से मांगें माफी: हरसिमरत

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली की सीमाओं पर तीनों खेती कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की मानवीय त्रासदी को मान्यता देने से इंकार करने के लिए एन.डी.ए. सरकार की निंदा की।

उन्होंने कहा कि एन.डी.ए. सरकार का यह किसान विरोधी रवैया उन किसानों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है, जिनसे 8 महीने से न तो कोई बातचीत की गई बल्कि मरने वालों को भी मान्यता नहीं दी गई। हरसिमरत कौर ने कृषि मंत्री से अनुरोध किया कि वह इस बयान के लिए किसानों से माफी मांगें और देश को आश्वासन दें कि ‘अन्नदाता’ को संसद में फिर इस तरीके से अपमानित नहीं किया जाएगा’। 

उन्होंने कहा कि संसद में यह भी स्पष्ट कर दिया गया था कि एन.डी.ए. सरकार तानाशाह ढंग से काम कर रही है और किसानों के मन की आशंकाओं का पता लगाने का भी कोई प्रयत्न नहीं कर रही है। हरसिमरत बादल ने कृषि मंत्री से अनुरोध किया कि वह कोई अहंकारी होकर स्टैंड लेने की बजाय पहले तीनों खेती कानूनों को निरस्त करें और फिर किसानों को बातचीत के लिए बुलाएं, ताकि उन कानूनों को तैयार किया जा सके जो उनकी बेहतरी के लिए हों न कि उनके खिलाफ काम करें।

Content Writer

Vatika