केंद्रीय बजट पर मनप्रीत का तंज, कहा- देश के लोगों के साथ भद्धा मजाक किया गया

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 09:59 PM (IST)

बठिंडा(विजय): पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने केंद्रीय बजट पर तंज कसते हुए कहा कि यह देश के लोगों के साथ भद्धा मजाक किया गया और यही नहीं देश वासियों को धोखे में रखा गया। उन्होंने कहा कि इस बजट से जी.डी.पी. की ग्रोथ रेशो 4.8 प्रतिशत रह जाएगी, जबकि केंद्र सरकार बजट की सराहना करते हुए कह रही है कि जी.डी.पी. 10 प्रतिशत हो जाएगी, यह उनका एक बहुत बड़ा भ्रम है। 

मनप्रीत बादल ने कहा कि मुझे नफरत है इस बजट से जिसमें महंगाई चर्म सीमा तक पहुंचेगी और बेरोजगारी बढ़ेगी, जिससे अपराध भी बढऩे स्वाभाविक हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बुद्धिजीवियों ने भी इस बजट की भत्र्सना की और कहा कि देश की जी.डी.पी. 4.8 से ऊपर नहीं उठ पाएगी। इसका असर आयात-नियात पर पड़ेगा और देश की आर्थिकता में गिरावट आएगी।

Vaneet