जालंधर और कपूरथला में बाढ़ से हुए नुकसान का आज जायजा लेगी केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 09:46 AM (IST)

जालंधर। बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को जालंधर और कपूरथला के गांव के दौरा करेगी। यह टीम जालंधर के गांव महराज वाला, चक्क बंडाला, गट्‌टा मुंडी, मुंडी चोलिया, मुंडी सहेड़ियां, नाल, माणक, नसीरपुर, मंडाला, गिदड़पिंडी का दौरा करेगी। इसी तरह जिला कपूरथला का गांव मंडइंद्रपुर, गांव टकिया, गांव टिब्बी, गांव भरोना, गांव, सरूपवाल आदि गांव का दौरा करेगी। 

गौरतलब है कि अगस्त माह में भाखड़ा बांध को जलस्तर बढ़ने के बाद इसके गेट खोल दिए गए थे। जिसके बाद 11 जिलों के करीब 800 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। यह टीम केवल तीन जिलों के ऐसे गांवों का ही दौरा करेगी जहां पर सबसे अधिक नुकसान हुआ है। यह टीम राज्य सरकार द्वारा किए गए आकलन के सामांतर अपनी रिपोर्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र से धनराशि स्वीकृत करेगी। किसनों को केंद्र से आई राशि नुकसान की भरपाई के लिए कम पड़ेगी तो राज्य सरकार अपनी तरफ से उचित मुआवजे की व्यवस्था करेगी। केंद्रीय टीम ने पहले दिन वीरवार को रोपड़ में बुधकी नदी (खैराबाद), चंदपुर बेला, लोधीपुर, बुर्ज व हरसाबेला क्षेत्रों का दौरा किया था।

Suraj Thakur