कोरोनावायसः केन्द्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिए 1 करोड़

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 08:34 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): देश में कोरोना संकट के चलते राहत कार्यों में तेजी लाने हेतु प्रधानमंत्री केयर्स फंड में देश की जनता अपना अथाह योगदान डाल रही है। होशियारपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने इस फंड में 1 करोड़ का योगदान देने की घोषणा की है।

इसके अलावा उन्होंने अपना 1 माह का वेतन भी इस फंड में देने का ऐलान किया है। आज बातचीत के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि देश आज कोरोना महामारी के कारण जिस संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे नाजुक हालत में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए समय पर उचित कदम उठा कर देशवासियों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है।

सभी भारतीयों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है जो इन हालातों में अपने देशवासियों को अकेले नहीं छोड़ रहे। हम सबको भी इस गंभीर मसले पर देश के प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए और राहत कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए।

Vatika