गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 10:22 PM (IST)

कपूरथला(महाजन): केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार को सुल्तानपुर लोधी में गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका। कपूरथला जिले में स्थित इस पवित्र शहर में श्री गुरू नानक देव जी कई वर्षों तक रहे और उन्होंने यहां प्रकाश हासिल किया।

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव संबंधी समारोह में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री मंगलवार को सुल्तानुपर लोधी पहुंचेे। यहां माथा टेकने के बाद पटेल ने स्थानीय रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया, जहां केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने एक चित्र प्रदर्शनी लगाई है और श्री गुरू नानक देव जी के जीवन व शिक्षाओं पर लघु फिल्म भी दिखाई जा रही है। उन्होंने अन्य गणमान्य लोगों के साथ इस फिल्म को देखा। प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने श्री गुरू नानक देव जी पर देश भर में 100 स्थानों पर प्रदर्शनियां लगाई हैं, ताकि उनकी शिक्षाओं को फैलाया जा सके, जोकि दुनिया में आज भी प्रासंगिक हैं। पूर्व सांसद प्रेम सिंह चन्दूमाजरा और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॅार आटर्स के सदस्य सचिव श्री सच्चिदानंद जोशी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
 

Vaneet