खिलाड़ियों का अनोखा सहयोग, इस तरह से किया किसान आंदोलन का समर्थन

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 11:29 AM (IST)

पंजाब: कृषि कानूनों को लेकर कई तरीकों से लोग अपना समर्थन दे रहे है। ऐसे में अब स्केटिंग कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने भी किसान आंदोलन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने का ऐलान किया है। कई राज्य और राष्ट्रीय-स्तर के स्केटर्स ने कहा कि  संगरूर में 12 से 15 फरवरी तक आगामी राज्य प्रतियोगिता में पदक जीतने पर, वे किसानों को समर्पित करेंगे। 

उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भी ऐसा ही करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि इनमें से कई राज्य और राष्ट्रीय-स्तर के स्केटर्स अल्पविकसित परिवारों से संबंधित हैं, वह मजदूरी कर अपना पेट भर रहे है और साथ साथ इस खेल के माध्यम से पूरे देश का नाम रोशन करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन में वित्तीय तौर पर सहायता नहीं कर सकते लेकिन इस तरह से वो संघर्ष का समर्थन जरूर करेंगे ताकि ये क़ानून जल्द से जल्द रद्द हो। 

Content Writer

Tania pathak