इस दिन से शुरू होने जा रहें है यूनिवर्सिटी Exams, जारी हुई सूचना

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 06:37 PM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: कोरोना वायरस के चलते पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज एक बार फिर से खुलने शुरू हो गए है। ऑनलाइन तरीके से हो रही स्टडी को अब एक बार फिर शिक्षा विभाग ऑफलाइन मोड की तरफ लेकर जा रहा है। हालांकि मौजूदा हालातों को देखते हुए इसे अभी समय लग सकता है।

इसी बीच पंजाब यूनिवर्सिटी के बच्चों के लिए भी नए दिशा-निर्देश जारी हुए है। मिली जानकारी अनुसार यूनिवर्सिटी 15 फरवरी से UG और PG स्टूडेंट्स के ऑड सिमेस्टर की परीक्षाएं लेगी। यूनिवर्सिटी की तरफ से वेबसाइट पर इस संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी के साथ-साथ  नए सेशन के बच्चों के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी मार्च से दाखिले आरंभ करेगी। इस बारे में पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से नई गाइडलाइंस दो से तीन दिन के अंदर जारी होने की सूचना है। 

Tania pathak