बुजुर्ग के साथ अज्ञात दंपति ने की धोखाधड़ी, सस्ते सोने के सिक्कों का लालच देकर ठगे लाखों

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 01:52 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ः दारापुर रोड टांडा के एक बुजुर्ग निवासी से कुछ शातिर ठगों सस्ते दाम पर सोना दोना का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए बुजुर्ग रणजीत सिंह पुत्र गुरदास सिंह निवासी दारापुर रोड टांडा ने आज टांडा पुलिस को शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई है। 

रणजीत सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी दारापुर रोड पर बाबा बूटा भगत मार्कीट के पास लकड़ी का आरा है। एक महीने पहले एक आदमी और एक औरत उसके पास आने लगे और खुद को पास की दाना मंडी का रहने वाला बताने लगे और वे कई दिनों तक उससे लकड़ी खरीदने आते रहे। इसी बीच उसने उसे एक छोटा सोने का सिक्का दिखाया और कहा कि उसके पास ऐसे कई सिक्के हैं, जिन्हें वे सस्ते दाम पर बेचना चाहते हैं। वह उनकी बातों में आ गया, इसी बीच 9 दिन पहले टेस्ट कराने के लिए उन्होंने उसे एक सिक्का दिया। जब उसने सुनार से सिक्के की जांच कराई तो वह सोने का निकला और उसकी कीमत करीब 8 हजार निकली। 

जब दंपति ने उसे ऐसे ही सिक्के सिर्फ 500 रुपए में खरीदने की पेशकश की, जिस पर रणजीत सिंह उनके जाल में फंस गया और सिक्के खरीदने के लिए उनके द्वारा आज बताई गई जगह के पास भोगपुर चीनी मिल पहुंच गया। वहां मौजूद दंपति ने उसे करीब एक किलो सिक्के दिए और कहा कि 4 लाख 20 हजार रुपए ले लो व बाकी रकम बेचने के बाद देने को कहा। दोनों ने रणजीत सिंह से पैसे ले लिए और रफूचक्कर हो गए। 

रणजीत सिंह ने बताया कि धोखेबाज ने अपना नाम मोहन बताया था। जब उसने टांडा आकर सुनार को सिक्के दिखाए तो वे नकली निकले। ठगी के बाद जब उन्होंने जालसाजों को फोन किया तो उनके फोन बंद निकले, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala