Unlock 6: पंजाब में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह  ने कोविड-19 के मद्देनजर  पिछले 7 महीनें से बंद पड़े सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्कों को आज से खोलने की इजाजत दे दी है।

PunjabKesari

कोविड -19 अनलॉक में सुधार को देखते हुए राज्य के गृह मामले एवं न्याय विभाग ने शनिवार को सभी डिविज़नल कमिशनर और डिप्टी कमिशनर को जारी किए गए पत्र में यह छूट देने का फ़ैसला किया है। इससे पहले राज्य सरकार ने अपने सभी सरकारी विभागों में 50 प्रतिशत स्टाफ की शर्त को भी वापस ले लिया था।

PunjabKesari

सरकार की तरफ से कहा गया है कि एम.एच. ए. की तरफ से गत 30 सितम्बर को जो दिशा -निर्देश जारी किए गए थे, उन्हें गत 1 अक्तूबर से लागू कर दिया गया था। इन दिशा-निर्देशों को अब 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है, जिस मुताबिक 1 नवंबर से 30 नवंबर दौरान कंटेनमैंट जोनों के बाहरी इलाकों में सिनेमा हाल और मल्टीप्लेकसक उनकी 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी  के साथ खोलने की मंज़ूरी दी गई है। इसके साथ ही कंटेनमैंट जोनों के बाहरी इलाकों में मनोरंजन पार्क और इसी तरह केअन्य स्थानों को भी खोलने की मंज़ूरी दे दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News