बेमौसमी बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 08:15 AM (IST)

जालंधर  (राहुल): गत देर रात हुई बेमौसमी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव होने के भी समाचार हैं। मौसम विभाग के अनुसार जालंधर क्षेत्र के अधिकतम तापमान जो 27 डिग्री सैल्सियस रहा, में कल के मुकाबले 4.1 डिग्री सैल्सियस की गिरावट देखी गई जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सैल्सियस व बारिश 11 एम.एम. रिकार्ड की गई। पंजाब में पटियाला (35.6 डिग्री सैल्सियस तापपमान) सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग की मानें तो 12 से 17 अप्रैल तक सामान्यत: आसमान में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1 से 5 डिग्री सैल्सियस का उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। देर रात से शुरू हुई बारिश के चलते दिन के समय भी मौसम में ठंडक कायम रही।  


बारिश से फसल को हुए नुक्सान ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। पश्चिमी विक्षोभ केे चलते चली तेज हवाओं व हुई बेमौसमी बारिश से कई क्षेत्रों में कटाई के लिए तैयार फसलें बिछ गई हैं। इसका असर उनकी कटाई पर भी पड़ेगा, क्योंकि जमीन पर बिछी गेहूं की कटाई हाथ से करनी पड़ेगी। वहीं मौसम की खराबी को देखते हुए किसानों द्वारा की जा रही जल्दबाजी के चलते कंबाइनों से कटाई के भाव भी बढ़ सकते हैं। 

Punjab Kesari