पंजाब बंद कॉल सफल... कहीं छाया सन्नाटा तो कहीं माहौल तनावपूर्ण, किसानों को मिला भरपूर सहयोग

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क : किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। किसानों की ओर से आज पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, दुकानें, दफ्तर आदि बंद रखने के साथ ही यातायात भी बंद रखने का ऐलान किया गया है। इस खबर के जरिए हम आपको पल-पल की अपटेड देंगें, पंजाब बंद का असर जालंधर, लुधियाना, पटियाला सहित कहां देखने को मिला और कहां माहौल तनावपूर्ण रहा।

Live udate:

  • पंजाब बंद के कारण सुनसान पड़े हुए लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित एलिवेटेड रोड का दृश्य और बसे नहीं मिलने के कारण सड़कों पर भटकते हुए यात्री।

PunjabKesari

  • गुरदासपुर में किसानों द्वारा BSF की गाड़ियों को रोकीने की खबर सामने आई है। मोर्चे से BSF की गाड़ियों आगे गुजरने लगी जिन्हें किसानों ने रोक लिया। पुलिस पार्टी के दखल देने के बाद किसानों ने BSF की गाड़ियों को आगे जाने दिया।

PunjabKesari

PunjabKesari

  • चंडीगढ़-लुधियाना हाईवे स्थित समराला शहर में किसान सुबह 7 बजे से ही समराला के मुख्य चौक पर पहुंच चक्का जाम किया गया। यहां एक 80 साल का बुजुर्ग भी नजर आया जो इतनी ठंड के मौसम में भी सुबह 7 बजे समराला चौक पर किसानी झंडा लेकर खड़ा था। रुलदा सिंह नामक बुजुर्ग जो गांव बर्मा का निवासी है। बुजुर्ग किसान ने कहा कि किसान पिछले 2 साल से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 

PunjabKesari

  • पंजाब बंद के आह्वान को  सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में सर्मथन देखने के मिल रहा है। अनुसार अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा सहित विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते कस्बे बहरामपुर, पुराना शाला, दौरागला, दीनानगर, नरोट जैमल सिंह, झबकरा, गाहलड़ी, मराडा आदि पूरी तरह बाजार बंद दिखाई दे रहे हैं।    
  • बाइपास दीनानगर, कथलौर पुल, तारागढ़ रोड सहित बस स्टैंड दीनानगर चौंक में कड़ाके की ठंड में आज सुबह ही किसान नेताओं ने स्थानिय मेन चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले राहगिरों को पंजाब बंद के आह्वान की जानकारी दी जा रही है। वहीं कस्बा बमियाल के बाजार आम दिनों की तरह खुले नजर आ रहे है। इस कस्बे में पंजाब बंद को लेकर किसी भी तरह का कोई असर नहीं देखने को मिला और न ही किसी जत्थेबंदी द्वारा उन्हें बंद के लिए कहा गया है।

PunjabKesari

  • पंजाब बंद के दौरान आज शादी के लिए जा रहे दूल्हे ने भी किसानों को समर्थन करने ऐलान किया है। जालंधर लुधियाना हाईवे पर धन्नोवाली के पास लगे मोर्चे पर दूल्हे ने किसानी झंडा हाथों में उठाकर समर्थन का ऐलान किया।

PunjabKesari

punjab bandh, jalandhar news
 

  • पंजाब बंद के दिए गए आह्वान के बाद लुधियाना के अधिकतर इलाकों के हालात लॉकडाउन जैसे बने हुए हैं। अक्सर भीड़भाड़ और वाहनों की आवाजाई से खचाखच भरे रहने वाला शहर का प्रमुख एंट्री पॉइंट जालंधर बाईपास चौक सुनसान पड़ा दिखाई दे रहा  है।

PunjabKesari

PunjabKesari

  • लुधियाना के चौड़ा बाजार में मची अफरा तफरी। कुछ किसान समर्थको ने जबरदस्त व्यापारियों की दुकान बंद करने की कोशिश की। व्यापारियों ने एकत्रित होकर हर हर महादेव के व जय श्री राम का घोष करना शुरू कर दिया, जिससे किसान समर्थक गाड़ियों में भाग गए। इस दौरान दुकानदारों में जबरदस्त बहस बाजी भी हुई। 

PunjabKesari

  • जालंधर बाईपास चौक और सलेम टाबरी मुख्य बाजार में खुली दुकानों को किसान संगठनों ने बंद करा दिया। दुकानदार समुदाय ने माहौल को ध्यान में रखते हुए आनन-फानन में दुकानें बंद कर दीं ताकि कोई नुकसान न हो जाए।

PunjabKesari

  • किसान आंदोलन के समर्थन में लुधियाना डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन भी हड़ताल पर हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

  • फरीदकोट में पंजाब बंद दौरान जबरदस्त हंगामा। प्राइमरी ब्लाक शिक्षा अफसर का कार्यालय बंद करवाने के दौरान किसान और अधिकारी के बीच बहस हो गई, जो गाली-गलौज तक पहुंच गई। 
  • शिक्षा कार्यालय बंद करने के दौरान शिक्षा अधिकारी पर किसानों अपशब्द बोलने के लगाए आरोप तो वहीं शिक्षा अधिकारी का आरोप है कि किसानों ने गुंडागर्दी करते हुए उनके कार्यालय के दरवाजे तोड़ दिए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। कुछ किसानों ने शराब भी पी रखी थी।

PunjabKesari

  • पंजाब से चंडीगढ़ या मोहाली आने वाली गाड़ियों को वापस लौटाया जा रहा है। खरड़-मोहाली देसुमाजरा के पास भी किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर रोक दिए हैं और रोड जाम कर दिया है। इसके चलते जालंधर से चंडीगढ़ आने वाले वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है। इस बीच, कई वाहन दाऊ गांव से होकर न्यू सनी एन्क्लेव से गुजर रहे हैं।

PunjabKesari

  • आज सुबह से बंद का असर देखने को मिल रहा है। पटियाला और टांडा में सब्जी मंडी बंद रही।  पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल टोल प्लाजा पर भी किसानों द्वारा रोष प्रदर्शन करते आवाजाही बंद कर दी गई है। पटियाला के धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया गया जिस कारण पटियाला से चंडीगढ़ तक का रास्ता पूरी तरह से बंद है। टांडा उड़मुड़ के अड्डा सरां में किसानों ने टांडा होशियारपुर रोड को जाम कर दिया है।  

PunjabKesari

  • जालंधर : वहीं अगर बात करें जालंधर की तो पंजाब बंद का असर जालंधर में भी देखने को मिल रहा है। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ हैं। वहीं  "पंजाब बंद" के आह्वान के मद्देनजर, पूरे शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, 24 प्रमुख बिंदुओं पर 5 डिवीजनों में लगभग 1200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

PunjabKesari

  • पटियाला : पंजाब बंद दौरान पटियाला के भादसों रोड और आनंद नगर के इलाकों में कई दुकानें खुली देंखी गई, जिन्हें किसानों ने जबरदस्ती बंद करवा दिया है। दुकानदारों ने तोड़फोड़ और हंगामे के डर से तुरन्त दुकानें बंद कर दी हैं। वहीं कई दुकानदारों में डर है कि कहीं कोई शरारती किसानों ने अगर तोड़फोड़ कर दी तो बड़ा नुकसान हो सकता है। 
  • पटियाला के भादसों रोड पर खुले पेट्रोल पंप और शराब की दुकानों को किसानों ने जबरन बंद करा दिया है। सुबह जिस पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में ईंधन डाला जा रहा था, अब उस पंप के बाहर रस्सी बांधकर पंप को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। वहीं, किसानों द्वारा खोली गई शराब की दुकान और एक ढाबा भी बंद कर दिया गया है।

PunjabKesari

  • गुरदासपुर के सभी प्रमुख बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहे। बस तथा रेल यातायात भी पूरी तरह ठप्प रहा, वहीं दूध, पशुओं को चारा तथा सब्जियों की सप्लाई भी शहरों में नहीं पंहुची। स्थानिय बस स्टैंड के अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है। व्यापारियों तथा दुकानदारों का बंद को पूरा समर्थन। परेशानियों का सामना कर रहे लोग।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News