श्री हजूर साहिब जा रही सचखंड एक्सप्रैस में गंदगी पर सिख श्रद्धालुओं का हंगामा

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 08:26 AM (IST)

अमृतसर(छीना): अमृतसर से श्री हजूर साहिब नांदेड़ जाने वाले सिख श्रद्धालुओं ने सचखंड एक्सप्रैस ट्रेन में गंदगी की भरमार से परेशान होकर भोपाल पहुंचने पर हंगामा किया और करीब आधा घंटा ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर बैठकर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और सारी ट्रेन में तुरंत सफाई करवाने का आश्वासन देकर धरना उठवाया, जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।

जानकारी के मुताबिक 25 दिसम्बर को सुबह अमृतसर रेलवे स्टेशन से श्री हजूर साहिब नांदेड़ के लिए रवाना हुई ट्रेन नंबर 12716 सचखंड एक्सप्रैस में सफर कर रहे सिख श्रद्धालुओं सहित बाकी मुसाफिरों ने टायलैट बेहद गंदे होने के बारे में कई बार संबंधित अधिकारी को जानकारी देकर सफाई कराने की अपील की, परन्तु अधिकारी ने कोई परवाह नहीं की, जिस पर सुबह करीब 9 बजे जब ट्रेन भोपाल पहुंची तो सिख श्रद्धालुओं के रोष का लावा फूट पड़ा और उन्होंने रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन कर रहे श्रद्धालुओं ने कहा कि ट्रेन की बोगियों में टायलैट इतने भरे हुए हैं कि उनका पानी ओवरफ्लो होकर बोगी की सीटों तक पहुंच रहा है, जिससे मुसाफिरों के कपड़ों और खाने-पीने के समान से भरे थैले भी गंदे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस गंदगी से भरे टायलैटों के बारे में अमृतसर से ही संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है, परन्तु किसी ने भी समस्या को हल करने की तरफ ध्यान नहीं दिया।

Edited By

Sunita sarangal