नगर निगम की कार्रवाई दौरान हुआ हंगामा, सिख संगतों ने लगाए यह आरोप

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 02:25 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): आज अमृतसर के हेरिटेज रोड पर माहौल उस समय गरमा गया जब दुकानों के बाहर पड़ी रुमाला साहिब को निगम के कुछ कर्मचारियों ने निगम के वाहन में डाल दिया। इसका दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया। दुकानदारों ने कहा कि उन्हें निगम द्वारा की गई कार्रवाई से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन रुमाला साहब का अपमान किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस बात को लेकर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच हाथापाई हो गई। दुकान ने निगम के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से एक बड़ा हादसा टल गया। दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम ने रुमाला साहिब को दुकानों से हटाकर ट्रक में फेंकना शुरू कर दिया, जिससे कई रुमाला साहिब लोगों के पैरों में गिर पड़े।

बता दें अमृतसर के नए आए डिप्टी कमिश्नर जब सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेकने गए तो उन्होंने देखा कि दुकानों  के  बाहर अवैध तौर पर दुकानदारों ने कब्जे किए हुए है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के बाहर से अवैध कब्जाधारियों को हटा दें। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर अवैध कब्जा न करें , नहीं तो प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके बाद नगर निगम द्वारा लगातार दुकानों के बाहर अवैध कब्जे हटवाए जा रहे हैं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini