Delhi में जहरीली हवा पर घमासान, सरकार ने पंजाब को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:50 AM (IST)

पंजाब डेस्कः दिल्ली में गत रात बहुत से लोगों ने दीवाली पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित समय सीमा से ज्यादा समय तक पटाखे चलाए जिसकी वजह से मंगलवार सुबह आसमान में जहरीली धुंध छाई रहीं, दृश्यता कम हो गई और वायु गुणवता रैड जोन में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का Air Quality Index 11 बजे 359 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।

सुप्रीम कोर्ट ने 15 अक्तूबर के आदेश में दीवाली पर दिल्ली एन.सी.आर. में रात 8 से 10 बजे के बीच हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। हालांकि कई लोगों ने अदालत के निर्देशों का उल्लंघन किया और देर रात तक पटाखे चलाए। उधर, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में जहरीली धुंध के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य ने दीवाली की रात किसानों को रिकार्ड मात्र में धान की पराली जलाने के लिए मजबूर किया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने मंगलवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि आप नेताओं ने दिल्ली की मुख्यमंत्री, भाजपा और सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा दीवाली मनाने और पटाखे फोड़ने की निंदा की लेकिन हवा की गुणवत्ता बिगड़ने का असली कारण पंजाब में अत्यधिक पराली जलाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News