21 परीक्षा केंद्रों पर 7000 कैंडीडेट आज देंगे UPSC का प्रीलियम एग्जाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 09:27 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए खुद को तैयार करने वाले युवाओं के लिए इसकी पहली सीढ़ी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यू.पी. एस.सी.) की प्रीलियम परीक्षा रविवार को लुधियाना के 21 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में करीब 7 हजार प्रतिभागी बैठेंगे। परीक्षा केंद्रों में नकल पर लगाम के लिए मोबाइल के इस्तेमाल को रोकने पहली बार परीक्षा केंद्रों में जैमर लगेंगे। 

हर एक ब्लॉक में 1 जैमर लगेगा। प्रतिभागियों को किसी भी अन्य वस्तु को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। कमीशन ने प्रतिभागियों को कीमती समान मोबाइल आदि साथ न लाने की सलाह दी है। एस.सी.डी. सरकारी कालेज के प्रिं. डा. धर्म सिंह संधू ने बताया कि उनके कालेज में बने परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस फोर्स की कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा केंद्र में स्टूडैंट्स की एंट्री होगी। 

इन परीक्षा केंद्रों पर होगा एग्जाम
-एस.सी.डी. सरकारी कालेज
-सरकारी कन्या कालेज
-जी.जी.एन. खालसा कालेज
-मालवा ट्रेनिंग कालेज
-आर्य कालेज
-पॉलीटैक्नीक कालेज 
-गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज
-जी.एन.के.सी.डब्ल्यू. 
-देवकी देवी जैन कालेज फॉर वूमैन 
-एस.डी.पी. कालेज फॉर वूमैन 
-ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल
-एम.जी.एम. पब्लिक स्कूल दुगरी 
-डी.सी.एम. स्कूल
-आर.एस. मॉडल स्कूल

स्टूडैंट्स इन बातों का रखें ध्यान
- पहला चरण होगा 9.30 से 11.30
-दूसरा चरण होगा 2.30 से 4.30
-20 मिनट पहले पहुंचे एग्जामिनेशन सैंटर पर 
-पेपर शुरू होने से 10 मिनट बाद पहुंचे तो एंट्री नहीं
-प्रतिभागी ब्लैक बॉल प्वाइंट पैन से एग्जाम देंगे। 
-एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर साथ ले जाएं। 
-फोटो और आई.डी. प्रूफ साथ लाना जरूरी।

Anjna