पंजाब का नया DGP: UPSC की बैठक में मुहम्मद मुस्तफा, दिनकर गुप्ता व समंत गोयल के नाम पर चर्चा

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 08:22 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के नए DGP के चयन को लेकर UPSC (संघ लोक सेवा आयोग ) की सोमवार को हुई बैठक में राज्य सरकार द्वारा भेजी गई 6 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों की लिस्ट की जांच पड़ताल की गई। इस बैठक में पंजाब के वर्तमान  DGP सुरेश अरोड़ा भी उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में नए डीजीपी के लिए मुहम्मद मुस्तफा, दिनकर गुप्ता व समंत गोयल के नाम पर चर्चा की गई। अब कैप्टन सरकार तीन में से किसी एक को DGP तैनात कर सकेगी।  

सूची में हैं ये 6 नाम...
जानकारी के मुताबकि UPSC को भेजी गई वरिष्ठ IPSअधिकारियों की सूची में मुहम्मद मुस्तफा, दिनकर गुप्ता, एस चट्टोपाध्याय, एम.एल तिवारी, एम.के धवन और समंत गोयल को शामिल हैं। वर्तमान में पंजाब के DGP सुरेश अरोड़ा कोर्ट के आदेशों के मुताबिक सेवा विस्तार पर चल रहे हैं। मामला क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था इसलिए उन्हें 9 माह का सेवा विस्तार दिया गया है। 

राज्य सरकारें कर रही थी नियमों के बदलाव की मांग...
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस DGP के चयन और दो साल के न्यूनतम तय कार्यकाल के संबंध में अपने पिछले आदेश में बदलाव की मांग को लेकर पांच राज्यों की याचिकाओं को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा कि 2006 के फैसले की मंशा पुलिस तंत्र को राजनीतिक और कार्यपालिका के हस्तक्षेप से मुक्त करना था। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, केरल और बिहार ने 2006 के फैसले और इसके बाद तीन जुलाई 2018 के आदेश में बदलाव की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था।

नियमों के मुताबिक ऐसे नियुक्त होंगे नए DGP...
DGP के चयन और कार्यकाल पर सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में निर्देश दिया था कि राज्य सरकार को तीन वरिष्ठतम अधिकारियों में से पुलिस प्रमुख का चयन करना चाहिए। न्यायालय ने कहा था कि राज्यों को पुलिस प्रमुख के सेवानिवृत्त होने से कम से कम तीन महीने पहले नए पुलिस प्रमुख के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों की सूची UPSC को भेजनी होगी। 

Suraj Thakur