UPSC प्री एग्जाम: 21 परीक्षा केन्द्र हुए स्थापित, जारी की यह गाइडलाइन्स

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 09:59 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : यू.पी.एस.सी.  प्री- परीक्षा रविवार को होने जा रही है। इसके लिए शहर में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शहर के सभी मुख्य कॉलेज्स में परीक्षा केंद्र स्थापित गए हैं जिसमें गवर्नमेंट कालेज फॉर गर्ल्स (जी.सी.जी.) में 2, खालसा कालेज फॉर वूमेन में 2, एस.सी.डी. सरकारी कालेज, रामगढ़िया गर्ल्स कालेज, देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज, आर्य कालेज, एस.डी.पी. कालेज, एस.आर.एस. पालीटेक्निक कालेज इत्यादि में परीक्षा सेंटर्स बनाए गए हैं। परीक्षा के नोडल सुपरवाइजर ओम प्रकाश कपूर ने बताया कि लुधियाना में बने परीक्षा केन्द्रों में कुल 6866 विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए निगम कमिश्नर शेना अग्रवाल को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए 11 पी.सी.एस. ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 21 इंस्पेक्टिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.20 बजे से शुरू होगी, एग्जाम सेंटर में एंट्री 9.20 बंद कर दी जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा 2.20 से होगी। स्टूडेंट्स को परीक्षा सेंटर में समय से पहुंचे। एग्जाम से पहले उम्मीदवारों की फ्रिस्किंग की जाएगी। उसके बाद ही एग्जाम सेंटर में जाने दिया जाएगा। 

PunjabKesari

परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स

  • एग्जाम में एडमिट कार्ड के साथ फोटो और पहचान पत्र साथ ले जाएं।
  • सुबह 9.20 बजे और दोपहर 2.20 बजे प्रवेश बंद होने के बाद किसी उम्मीदवार को गेट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा सें 10 मिनट पहले परीक्षा सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे।
  • उम्मीदवार फ्रिस्किंग के लिए समय रहते परीक्षा केंद्र पहुंचें।
  • किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एग्जाम हॉल में ले जाना मना है घड़ी भी अलाऊड नहीं है।
  • दोनों पेपरों में नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • काले पेन के अलावा किसी अन्य पेन से दिए गए आंसर को चेक नहीं किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News