40 लाख लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका, कैसे उतरेगा कर्जा..., कैमरे आगे फूट-फूट कर रो पड़ा पिता

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 09:23 AM (IST)

अमृतसर : अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारतीयों का विमान अमृतसर उतरने वाला है। ट्रम्प सरकार की इस कठोर कार्रवाई से पूरी दुनिया में हड़कंप सा मच गया है और लोगों को अपना सब कुछ छोड़कर अपने-अपने देशों में वापस भेजा जा रहा है। इस बीच, अमृतसर जिले के एक युवक को भी आज डिपोर्ट कर भारत लाया जाएगा। 21 वर्षीय हरप्रीत सिंह के गांव घनशामपुर में उसके डिपोर्ट की सूचना मिलने के बाद दुख की लहर फैल गई है।

उसके पिता दलेर सिंह ने बताया कि उन्होंने 40 लाख रुपए का कर्ज लेकर अपने बेटे को अमेरिका भेजा था। वह पहले इटली गया था और वहां कुछ महीने रहने के बाद अमेरिका चला गया। वह पिछले महीने ही वहां पहुंचा था और अब उसे डिपोर्ट कर दिया गया है।

बात करते-करते उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने बताया कि एक दुर्घटना में उनका खुद का पैर टूट गया था, यही कारण है कि अब बेटे के वापस आने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह इतना कर्ज कैसे चुकाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से अनुरोध किया है कि उनके बेटे हरप्रीत सिंह को रोजगार मुहैया कराया जाए ताकि उनका परिवार आजीविका चला सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News