नकली नोट बनाकर बेचने का करता था धंधा, पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 11:07 AM (IST)

बटाला(बेरी, साहिल): पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश करते हुए उसे 5.16 लाख की नकली भारतीय करंसी सहित काबू किया है। 

एस.एस.पी. बटाला रछपाल सिंह ने बताया कि एस.पी. इंवैस्टीगेशन तेजबीर सिंह हुंदल व डी.एस.पी. डिटैक्टिव गुरिन्द्रबीर सिंह की निगरानी में एंटी नार्कोटिक सैल के इंचार्ज इंस्पैक्टर अनिल पवार को सूचना मिली कि मनोज कुमार निवासी अजीत नगर अलीवाल रोड बटाला भारतीय करंसी के अलग-अलग नकली नोट तैयार करके बाजार में रेहड़ी वालों व अन्य दुकानदारों के पास चलाता है। 

इस पर इंस्पैक्टर अनिल पवार के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को टी-प्वाइंट न्यू संत नगर पुंदर रोड से काबू करके उससे 2 हजार के 150 नोट, 500 रुपए के 420 और 100 रुपए के 60 नकली नोट (कुल 5 लाख 16 हजार रुपए) बरामद किए। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से कलर प्रिंटर बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News