सरकार का बड़ा कदम, पंजाब के कालेजों में चलाई जाएगी टीकाकरण मुहिम

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 05:41 PM (IST)

चंडीगढ़ः राज्य में कोविड टीकाकरण मुहिम को और तेज करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही पंजाब के कालेजों के 18 साल से अधिक उम्र के सभी विद्यार्थियों सहित प्रशासनिक और शैक्षणिक कर्मचारियों  के टीकाकरण के लिए एक विशेष मुहिम शुरू की जाएगी।

इसी के चलते कालेजों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे और सभी योग्य विद्यार्थियों और स्टाफ को जुलाई में वैक्सीन का पहला टीका लगाया जाएगा। इस संबंधित फ़ैसला यहां मुख्य सचिव विन्नी महाजन के नेतृत्व में एक मीटिंग दौरान लिया गया।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पॉजिटिव  मामलों संबंधित आंकड़ों की हफ्तावारी समीक्षा के लिए राज्य और ज़िला स्तर पर एक टीम नियुक्त करने के लिए कहा जिससे राज्य में कोविड का ख़तरा बढ़ने पर लोगों को समय सिर सावधान  किया जा सके।

Content Writer

Vatika