पंजाब में Vaccination स्टॉक नें बढ़ाई कैप्टन की चिंता, केंद्र को फिर लगाई गुहार

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 12:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना के बिगड़ रहे हालातों के बीच सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है और ऐसे हालात पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। इस दौरान राज्य में वैक्सीनेशन स्टॉक को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह चिंता में डूब गए हैं। 

कैप्टन ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि हमारा वैक्सीनेशन स्टॉक 50 हज़ार से भी कम रह गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से 1 से 15 मई के लिए सिर्फ़ 6 लाख डोज़ अलॉट की गई हैं, यानी कि 40 हज़ार रोजाना की। कैप्टन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से अपील की है कि वह पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन अलॉटमैंट में वृद्धि करें।

बता दें कि इस घातक वायरस के कारण सोमवार को 157 मरीज़ों की जान चली गई, जबकि 6798 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना कारण होने वाली मौतों की संख्या 9472 तक पहुंच गया है। इस समय पर सक्रिय मरीज़ों की संख्या 3,92,042 हो गई है।

Content Writer

Vatika