वाल्मीकि व मजहबी सिख महासभा ने घेरा आप विधायक का घर, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 06:53 PM (IST)

मोगा (बिन्दा): वाल्मीकि व मजहबी सिख महासभा के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह धालीवाल, महासचिव इन्द्रपाल सिंह, जसवीर सिंह गलोटी प्रदेश अध्यक्ष पी.टी.आई. यूनियन द्वारा सांझी अगुवाई में निहाल सिंह वाला के विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर के घर का घेराव किया गया। इस संबंधी नेताओं ने कहा कि फेस वन डायरैक्टर सामाजिक न्याय, अधिकारिता व अल्पसंख्यक भलाई विभाग दफ्तर के सामने मोहाली में रिजर्वेशन चोर पकड़ो मोर्चा का पक्का धरना प्रो. हरनेक सिंह, लखवीर सिंह बोबी की सांझी अगुवाई में लगातार एक महीने से चल रहा है और जाली अनुसूचित जाति का सर्टीफिकेट बनाकर 100 से अधिक गैर अनुसूचित जाति वाले कर्मचारी सरकार के विभिन्न विभागों में मौजूदा नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर द्वारा पक्का मोर्चा मोहली में कभी भी मामला हल करने के लिए प्रयास नहीं किया गया तथा किसी किस्म का सहयोग नहीं किया।

विधायक के भरोसे के बाद हटाया घेराव

नेताओं ने कहा कि जत्थेबंदी द्वारा आज नाराज होकर धरना दिया गया। जत्थेबंदी के नेताओं को फोन कर विधायक द्वारा जब खुद 25 मई को मांग पत्र लेने के भरोसा देने पर घेराव खत्म किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर अमनदीप सिंह नंबरदार, सुखदीप सिंह झंडेयाना शरती प्रैस सचिव, चरणजीत सिंह समालसर, अमरनदीप साहोके, सुरजीत सिंह सरपंच दोसांझ, बलवंत भिंडर, जसविंदर सिंह भिंडर, दविंदर सिंह सरपंच, अवतार समालस, सुखचैन सिंह, अरुण कुमार, जगदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila