पंजाब की इस सब्जी मंडी में मची हाहाकार, सदमे में लोग
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 03:15 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर गोराया): थाना दीनानगर के अधीन चौकी बरियार के इलाके में सुबह-सुबह सब्जी मंडी जा रहे लोगों को स्पलेंडर मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद लुटेरों के कहर का सामना करना पड़ा। इन लुटेरों ने सब्जी मंडी में काम करने वाले कम से कम आठ लोगों को अपना शिकार बनाया। इनमें से दो सब्जी विक्रेता हैं, जबकि लुटेरों ने दिहाड़ीदार मजदूर, रिक्शा चालक और ई-रिक्शा चालकों को भी नहीं बख्शा।
लुटेरों ने कई लोगों से हजारों रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन लूट लिए तथा कई अन्य लोगों के साथ मारपीट भी की, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की टांग तोड़ दी वह पठानकोट अस्पताल में भर्ती है। अधिकांश घटनाएं बरियार बाईपास स्थित सूए के पास हुई हैं। लुटेरों ने कुलविंदर भट्टी से 5000 रुपये और मोबाइल फोन तथा ई-रिक्शा चालक तरसेम लाल से मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। लुटेरों को सब्जी मंडी में काम करने वाले नरेश कुमार से कुछ नहीं मिला तो उन्होंने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी जिस कारण वह सहमा हुआ है।
इनके अलावा सब्जी मंडी में काम करने वाले कांत कुमार नामक व्यक्ति से भी 1600 रुपये लूट लिए गए और उसके साथ मारपीट की। एक अन्य रिक्शा चालक से 400 रुपये लूट लिए गए, जबकि सब्जी मंडी में ताले और चाकू बेचने वाले एक गरीब व्यक्ति भुट्टो का थैला छीनकर ले गए जिसमें बैंक की कापियां व कुछ अन्य सामान था। इस बीच, लुटेरों ने मोपेड पर आ रहे सब्जी विक्रेता साईं दास को भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बचकर भाग निकले।
आपको बता दें कि सब्जी मंडी में सुबह से ही चहल-पहल रहती है और बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने भी आते हैं। इस घटना से सब्जी मंडी मालिक, कर्मचारी और खरीदार भी सदमे में हैं। इस बीच जब चौकी प्रभारी बरियार जसविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जब लिखित शिकायत दर्ज होगी तो उसके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here