सब्जियों के दामों में महंगाई की लगी आग, सेब से 5 गुना मंहगा हुआ हरा धनिया

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 03:45 PM (IST)

तलवाड़ा (डी.सी.) : आजकल फैस्टिवल सीजन के चलते सब्जियों के दामों में महंगाई की लगी आग से आमजन बेहद परेशान है। महंगाई का आलम ऐसा है कि 100 रुपए के करीब प्रति किलो मिलने वाले सेब से 5 गुना ज्यादा भाव में हरा धनिया 600 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। घर किसी का भी हो वहां सब्जी बनाते वक्त यदि उसमें हरा धनिया प्रयोग न किया जाए तो सचमुच में बनाई सब्जी भी बेस्वाद सी लगती है।

पंजाब के दूसरे शहरों और अन्य राज्यों में सब्जियां किस भाव में बिक रही हैं यह तो कारोबारी ही जाने, लेकिन यदि तलवाड़ा व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जियों के दाम देखें जाएं तो सहज ही पता चलता है कि कैसे महंगाई आसमान पर पहुंच गई है। इन क्षेत्रों में सब्जी गोभी 100-120 रुपए, मटर 200 रुपए, बैंगन 50 रुपए मूली 50 रुपए, घीया 50 रुपए, पालक 100 रुपए, सरसों का साग 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

इसी तरह सब्जी के तड़के में टमाटर को बादशाह के रूप में देखा जाता है, लेकिन यह टमाटर भी हर किसी की रसोई में नहीं पहुंच पा रहा है। टमाटर का भाव कहीं 40 रुपए और कहीं 50 रुपए प्रति किलो है।

वहीं दातारपुर के पंचायत सदस्य रविंद्र भारद्वाज, कांता किरण शर्मा चौकी, पूर्व पंचायत सदस्य शीला देवी भारद्वाज, अनीता डडवाल रेपुर, रजनीश शर्मा बिट्टू चौकी, प्रेम चौधरी रकड़ी, सतीश डडवाल दलवाली कलां, श्री हनुमान भक्त मदन सेल दातारपुर ने कहा कि सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ने से आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। यहां तक की हर रोज दिहाड़ी लगा कर कमाने वाले गरीब परिवारों में अब थाली के बीच सब्जियां गायब दिख रही हैं। सब्जियों के दामों में आए उछाल से खास कर गरीब की रसोई का जायका बिगाड़ कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब 200 रुपए में कई सब्जियां आ जाती थीं, लेकिन अब सब्जी की किसी दुकान पर कोई खड़ा हो जाए तो 500 रुपए कहां चले गए पता ही नहीं चलता है। उन्होंने सरकारों से आग्रह किया कि वह सब्जियों के दामों में लगातार हो रही बढ़ौतरी को नियंत्रित कर आमजन को राहत दी जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila