धड़ाम से गिरे सब्जियों के दाम, उत्पादकों के मुरझाए चेहरे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 03:21 PM (IST)
बठिंडा : पिछले करीब एक महीने से सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट आने के कारण सब्जी उत्पादक किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। सब्जियों की कीमतें निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले सब्जियों की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिली थी पर करीब एक महीने से सब्जियां थोक मंडी में मिट्टी के भाव बिक रही हैं।
इस कारण किसानों के लिए अपने खर्चे पूरे करने भी मुश्किल हो गए हैं। पहले गोभी का भाव 50 रुपये प्रति किलो को पार कर गया था, लेकिन अब थोक बाजार में गोभी का 2 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसी तरह गाजर भी सबसे कम दर पर बिक रही है।
थोक मंडी के रेट प्रति किलो
गाजर 5-8, गोभी 2-3, मटर 20-30, टमाटर 12-20, खीरा 25-30, टिंडा 10-15, बंद गोभी 5-7
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here