बारिश ने बिगाड़ा रसोई का बजट! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:40 PM (IST)

महल कलां (हमीदी): बीते दिनों महल कलां विधानसभा हल्के के गांवों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। बारिश से हवाएं ठंडी हो गई और हल्के में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया।  

सुबह आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे और हल्की फुहारों से दिन की शुरुआत हुई। हालांकि सुबह बारिश कम हुई पर दोपहर करीब 3 बजे तेज बारिश हुई, जिससे मौसम और भी सुहावना हो गया। बारिश के साथ-साथ बादलों की आवाजाही से दिन भर आसमान ढका रहा। बारिश शुरू होते ही घरों में बैठे लोग गर्मी से बचने के लिए बाहर निकल आए और बाजारों में भी खूब चहल-पहल रही। खासकर बच्चों और युवाओं ने मौसम का भरपूर आनंद लिया। 

यह बारिश किसानों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आई। भारतीय किसान यूनियन धनेर ग्रुप के ब्लॉक अध्यक्ष नानक सिंह वाला और किसान नेता सतनाम सिंह ने कहा कि यह बारिश धान के लिए वरदान साबित हो रही है। उनके अनुसार हालांकि खेतों में ट्यूबवेल से पानी आ रहा था, लेकिन बारिश का पानी फसल के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इससे मिट्टी में नमी बढ़ती है और फसल कई बीमारियों से भी सुरक्षित रहती है। एक अनुमान के अनुसार आधे घंटे तक हुई इस बारिश ने हलके के सभी गांवों को भिगो दिया, जिससे गर्मी से काफी राहत मिली।

वहीं बारिश का असर सब्जियों के दामों पर भी पड़ा है। महल कलां और आसपास के गांवों के बाजारों में सब्जियों के दामों में काफी इजाफा हुआ है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार कई सब्जियां 80 रुपये प्रति किलो से कम दाम पर नहीं मिल रही हैं। महिलाओं ने कहा कि रसोई का बजट बनाए रखना मुश्किल हो गया है। सब्जी विक्रेताओं ने भी शिकायत की कि महंगाई के कारण खरीदारी कम हो गई है। इसके अलावा, मौसम में बदलाव के कारण सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं।

इसके अलावा, सोमवार सुबह हुई बारिश का पानी अभी कई जगहों पर सूखा भी नहीं था कि दोपहर में फिर से बारिश हो गई। हालांकि, किसी भी खेत में पानी का कोई खास जमाव नहीं हुआ और न ही किसी नुकसान की कोई खबर है। महल कलां विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। किसानों ने इस बारिश को धान के लिए वरदान बताया। लेकिन सब्जियों के ऊंचे दामों ने ग्राहकों को परेशान कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News