सीवरेज के पानी से धोकर लोगों को सप्लाई की जानी थी सब्जियां, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 08:25 AM (IST)

 मोहालीः एक तरफ जहां भारत कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। वहीं सब्जियों को सीवरेज के पानी से धोकर अन्य बीमारियों को न्यौता दिया जा रहा है। ऐसा ही देखने को मिला है मोहाली के लंडरा के पास स्थित एन-चो में,यहां सब्जियां धोने का काम किया जा रहा था।चंडीगढ़-मोहाली एरिया का सारा गंदा सीवरेज का पानी आता है।

ऐसे में इस सीवरेज के गंदे पानी में सब्जियां धोई जा रही थी जोकि बाद में शहर के लोगों को सप्लाई की जानी थी। इसको लेकर जब जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई तो विभाग तुरंत हरकत में आया। ऐसा काम करने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने गिरफ्तार कर,सब्जियों को नष्ट करवाया।  सब्जी विक्रेताओं की ओर से सीवरेज के गंदे पानी में सब्जियां धोकर लोगों को सप्लाई किया जाना लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है। सीवरेज के बंदे पानी में धुली हुई सब्जियां के चलते लोगों को कई भयानक बीमारियां हो सकती है। यही कारण है कि प्रशासन की ओर से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

swetha