वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अलग-अलग शहरों में बेचते वाहन थे
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 11:27 PM (IST)

जालंधर (वरुण): जालंधर पुलिस ने शहर में दो पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी निशानदेही पर 10 अलग-अलग बाइक्स बरामद हुए हैं। शनिवार को चारों को पुलिस ने अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेगी जिसके बाद आरोपियों से और भी बाइक्स बरामद होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस को काफी समय से बाइक चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में चौकी इंचार्ज अवतार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को पुलिस को बाइक चोरों को लेकर कुछ इनपुट मिले तो पुलिस ने आनन फानन में फोकल प्वाइंट रोड पर ट्रैप लगा लिया। इस दौरान दो बाइक्स पर चार युवक पुलिस टीम को देख कर बाइक मोड़ने लगे तो पहले से सर्तक पुलिस पार्टी ने चारों चोरों को घेर लिया और काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों बाइक्स के दस्तावेज मांगे तो आरोपी घबरा गए। शक पड़ने पर सख्ती से पूछताछ करने पर पता लगा कि दोनों बाइक चोरी के हैं। पुलिस आरोपियों को चौकी ले गई और पूछताछ शुरू कर दी।
वहीं जांच में पता लगा कि वह कुछ समय से शहर के अलग अलग इलाकों में से चोरी चाबी की मदद से बाइक का लॉक खोल कर चुरा लेते थे। आरोपियों से 8 और बाइक बरामद किए। आरोपी जाली नंबर प्लेट लगा कर सस्ते दाम में बाइक बेचते थे। वह जालंधर में चोरी किए बाइक पंजाब के अलग अलग शहरों व गांवों में बेचते थे। जिस व्यक्ति को उक्त चोरों ने एक बाइक बेचा था, पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है कि लेकिन उक्त व्यक्ति को चोरों ने खुद ही बाइक का मालिक बताया था।