आंगन और गाड़ी धोने पर लगी पाबंदी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 09:57 PM (IST)

जालंधर(खुराना): देश के कई राज्यों में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है, जिस कारण न सिर्फ सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जबकि लोग एक राज्य को छोड़ कर दूसरी जगह जाकर रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पंजाब में भी पानी की किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी नगर निगमों, नगर कौंसिलों, पंचायतों और ट्रस्टों आदि को सख्त निर्देश दिए हैं कि पानी का दुरुपयोग बिल्कुल बंद किया जाए। सभी शहरों में सीधे पाईप लगा कर गाडिय़ां या फर्श धोने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी गई है।

स्‍थानीय निकाय विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि अगर कोई ऐसा करता पकड़ा जाता है तो पहली बार उसे 1000 रुपए, दूसरी बार 2000 रुपए जुर्माना किया जाए और तीसरी बार ऐसा करते पकड़े जाने पर पानी का कनैक्शन काट दिया जाए और 5000 रुपए तक जुर्माना वसूल कर ही दोबारा कनैक्शन लगाया जाएगा। इन निर्देशों में यह भी कहा गया है कि सभी जगहों पर पौधों और बगीचों आदि को पानी सिर्फ शाम के 5बजे के बाद ही लगाया जा सकेगा। इसका उल्लंघन करने वाले को भी उपरोक्त जुर्माने की राशि देनी होगी। 

Vaneet