आईसीयू में नहीं मिला वेंटिलेटर, मरीज की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 07:57 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत):  गुरु नानक देव अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर ना मिलने के कारण आज एक मरीज ने दम तोड़ दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यास निवासी 26 वर्षीय हेमराज को टी.बी रोग था। परिजन उसे बाबा बकाला अस्पताल में लाया गया। स्टाफ ने उसे गुरु नानक देव अस्पताल में रैफर कर दिया। हेमराज के भाई राजाराम ने बताया कि वह सोमवार को उसे लेकर गुरु नानक देव अस्पताल में आया डॉक्टरों ने जांच करने के उपरांत उसे आईसीयू में भेज दिया परंतु वहां पर वेंटिलेटर ना मिलने के कारण उसकी आज मौत हो गई है उसने कहा कि वह गरीब परिवार से संबंधित है तथा निजी अस्पतालों के ज्यादा खर्चे के कारण वह सरकारी अस्पताल में आए थे परंतु यहां भी बढ़िया से समाए ना मिलने के कारण उनके भाई की मृत्यु हो गई है।डा. सुरिंदर पाल ने कहा कि वेंटिलेटर्स हमेशा फुल रहते हैं। यह परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, इसलिए निजी अस्पताल में नहीं जा सका। विभाग से पांच और वेंटीलेटर्स मंगवाए जाएंगे।

Vaneet