सिमरजीत बैंस का वेरका व केबल कंपनी का मामला, इतने दिनों तक भेजा न्यायिक हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 02:59 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): रेप और अन्य मामलों में जांच का सामना कर रहे लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को वेरका एंड केबल नेटवर्क कंपनी द्वारा दायर मुकदमे के तहत आज अदालत में पेश किया गया। मानयोग अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है कि सिमरजीत सिंह बैंस अपने साथियों के साथ पिछले वर्ष बिना मंजूरी के दूध उत्पादन कंपनी वेरका की लैब में दाखिल हो गए थे। इसके बाद वेरका मैनेजमेंट की ओर से उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसी तरह केबल नेटवर्क कंपनी द्वारा दायर मामले में सिमरजीत सिंह बैंस भी आरोपी है। इन दोनों मामलों में सुनवाई के बाद सिमरजीत सिंह बैंस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila