Verka ने दूध सहित कई उत्पादों के दाम घटाए, पढे़ं पूरी सूची

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में वेरका दूध के साथ-साथ कई उत्पादों के दाम घटाए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि राज्य की प्रमुख डेयरी ब्रांड वेरका के दूध और अन्य दुग्ध उत्पाद अब सस्ती दरों पर मिलेंगे, हालांकि ये कीमतें 22 सितंबर 2025 की सुबह से लागू होंगी। वेरका, जो पंजाब की किसान सहकारी संस्था मिल्कफेड का एक भरोसेमंद ब्रांड है, ने अपने दूध और दुग्ध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। ये कीमतें भारत सरकार के जी.एस.टी. 2.0 सुधारों के अनुरूप होंगी, जिसके तहत आवश्यक डेयरी उत्पादों पर कर घटाए गए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसे कदम राज्य के सहकारी मॉडल को और मजबूत करेंगे और पंजाब की जनता के लिए काफी लाभकारी साबित होंगे। सरकार का दावा है कि इससे आम उपभोक्ता को राहत मिलेगी, साथ ही राज्य का सहकारी मॉडल और किसानों की आय दोनों को मजबूती मिलेगी।

नए दामों के तहत:

यूएचटी दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी

प्रोसेस्ड पनीर की कीमत 20 रुपये प्रति किलो घटाई गई 

वेरका घी 30 से 35 रुपये प्रति लीटर सस्ता

टेबल बटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम घटाई

अनसॉल्टेड बटर की कीमत 35 रुपये प्रति किलोग्राम घटाई 

आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) की कीमतों में भी 10 रुपये प्रति लीटर की कमी 

पनीर की कीमत में भी 15 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी

संशोधित कीमतें 22 सितंबर की सुबह से लागू 

जीएसटी 2.0 सुधारों के के चलते टैक्स में कटौती

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम सिर्फ़ उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे मांग और बिक्री में इज़ाफा होगा, जिससे किसानों और सहकारी संस्थाओं की आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से राज्य की वित्तीय स्थिति सुधरेगी, टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी और सबसे अहम – महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News