बेहद खतरनाक है नया वेरिएंट! विभाग ने इसे हराने के लिए कसी कमर

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 06:37 PM (IST)

रूपनगर (वरुण): कोरोना के कम हो रहे केस के बीच नए वेरिएंट की वजह से अब दोबारा लोगों को डर सता रहा है। नए वेरिएंट के लिए रूपनगर जिले में सेहत विभाग की तैयारियां को लेकर रूपनगर के सिविल सर्जन ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जाएगी और पॉजिटिव लोगों को जल्दी से आइसोलेट किया जाएगा।

सिविल सर्जन ने बताया कि यह काफी खतरनाक है और सीधा हमारे लंग्स पर असर करता है। इससे पहले 1500 से 2000 लोगों की सैंपलिंग होती थी लेकिन अब सैंपलिंग बढ़ा दी जाएगी ताकि और लोगों तक यह न फैलें। उन्होंने कहा कि उनके पास वैसे तो ऑक्सीजन और वैक्सीन की कोई कमी नहीं है मगर लेवल 3 पेशेंट के लिए वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है। ऐसे में उन्हें लेवल 3 पेशेंट को पटियाला शिफ्ट करना पड़ता है। 

सिविल सर्जन ने आगे बताया कि अभी तक जिले में 1 लाख 62 हजार लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज लग चुकी है, जबकि 16 हजार को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। रूपनगर की जनसंख्या साढ़े 6 लाख के आसपास है मगर एलिजिबल लोग साढ़े चार लाख के करीब है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें लोगों को भी जागरूक रहना है ताकि इसे हराया जा सकें, उन्हें करोना के नियमों का पालन करना है। इसी के साथ मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News