Passport बनवाने वाले पंजाब के लोगों के लिए बेहद अहम खबर! हो गया बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:13 AM (IST)

जालंधर: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अब लोगों को पासपोर्ट लेने के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। पासपोर्ट को लेकर वेटिंग अब खत्म हो चुकी है। कुछ महीने पहले हालात ऐसे थे कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए अप्वाइंटमैंट लेने हेतु 2 से 3 महीनों की वेटिंग चल रही थी।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि अब अगर कोई आवेदक आज ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है तो उसे अगले दिन की अप्वाइंटमैंट मिल जाती है। उन्होने कहा कि इस समय रोजाना लगभग 1800 नए पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में रोजाना 2000 से लेकर 2500 तक नए आवेदन जमा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह हुई है कि अब अगर किसी आवेदन में किसी सर्टीफिकेट के कारण कोई ऐतराज लगता है तो आवेदक की फाइल को बंद नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोग वॉकइन सिस्टम में अपने प्रमाण पत्र लेकर दफ्तर आ सकते हैं और बिना अप्वाइंटमैंट के उन प्रमाण पत्रों को जमा किया जा सकता है।

 उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र नकोदर को सैफरन मॉल में शिफ्ट करने से अब लोड को वहां पर स्थानांतरित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर जालंधर के गुरुनानक मिशन पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता रोजाना 400 अप्वाइंटमैंट्स की है तो नए बने सैफरन माल पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्वाइंटमैंट्स की क्षमता 2000 है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कुछ समय से लोगों के अंदर विदेश जाने का रुझान कम हुआ है। पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने कहा कि पिछले साल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा 4 लाख से अधिक नए पासपोर्ट जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि नए पासपोर्ट जारी करने से पासपोर्ट कार्यालय के राजस्व में भी भारी बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के दौरान भी पासपोर्ट कार्यालय द्वारा अधिकतम नए पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय में एजैंटों पर रोक लगाई है और लगाम कसी है। पासपोर्ट कार्यालय आवेदकों के अधिकतर कामों को स्वयं ही निपटा रहा है ताकि लोगों को एजैंटों के पीछे दौड़ने की जरूरत न पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News