जालंधर में महिला ने ASI पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 02:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर के शाहकोट पुलिस स्टेशन पर महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसे लेकर आज दोनों पक्षों को बुलाया गया था। इस दौरान प्रवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि उसे और उसकी 2 बेटियों के साथ थाने में दुर्व्यवहार किया गया है। उसे बेटियों संग 3 घंटे अवैध हिरासत में रखा गया। 

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने दोआबा के लोगों को दी सौगात, आदमपुर एयरपोर्ट का किया वर्चुअल उद्घाटन

जानकारी मिली है कि महिला सुगंती देवी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी उसे एक व्यक्ति द्वारा परेशान किया जा रहा है जिसके चलते ए.एस.आई. सुरिंदर सिंह ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। इस दौरान ए.एस.आई. सुरिंदर सिंह ने दूसरे पक्ष के सामने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें अपमानित किया गया। यही नहीं ए.एस.आई. सुरिंदर सिंह ने दूसरे पक्ष के सामने उनसे मारपीट करने पर उतर आया। 

यह भी पढ़ें: रेल रोको आंदोलन : पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, लोग परेशान

पीड़ित महिला ने डी.एस.पी. शाहकोट आगे गुहार लगाई है दुर्व्यहार की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने मांग की है कि उक्त ए.एस.आई. को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। पीड़ित महिला सुगंती देवी ने चेतावनी दी है कि पुलिस अभी भी कोई कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूर होकर वे अपने समर्थकों सहित डी.एस.पी. कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila