लड़की की फोटो देख Video Call उठाने से पहले पढ़ ले ये खबर, कहीं आपके साथ ना हो जाएं ऐसा...
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 03:29 PM (IST)
फिरोजपुर(कुमार) : सोशल मीडिया पर आजकल भोले भाले लोगों को व्हाट्सएप कॉल करके ब्लैकमेल करने वाला गिरोह सरगर्म है।
इस गिरोह ने अपने व्हाट्सएप पर सुंदर कन्याओं की फोटो लगाई हुई है और पहले यह लोगों को व्हाट्सएप मैसेज करके गुड मॉर्निंग, गुड नाइट, आप कैसे हो आदि के मैसेज भेजते हैं और फिर वीडियो कॉल करते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति वीडियो कॉल अटैंड कर लेता है तो उसकी उसी वीडियो के साथ अश्लील वीडियो लगाकर उसे व्हाट्सएप पर भेजी जाती है और फिर लाखों रुपए मांग कर यह धमकी दी जाती है कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारी यह वीडियो सोशल मीडिया पर ग्रुपों में तथा इंस्टाग्राम आदि पर वायरल कर दी जाएगी।
इस मामले को लेकर जोगिंद्र सिंह और हनी आदि द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है और मांग की गई है कि इस गिरोह का पता लगा कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और लोगों को ब्लैकमेल होने से बचाया जाए। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह ऐसा कोई भी मैसेज या वीडियो कॉल अटैंड ना करें ।

