खुदकुशी करने वाली अकाली नेता की पत्नी की वीडियो वायरल, सामने आया बड़ा सच

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 04:29 PM (IST)

पातड़ा(अडवानी): पटियाला जिले के शुतराना की पूर्व अकाली विधायका वनिन्दर कौर लंबू के पी.ए. गुरसेवक सिंह के बाद उसकी पत्नी जसदीप कौर ने भी खुदकुशी कर ली थी। घटना 5 जुलाई की है। खुदकुशी से पहले जसदीप कौर की तरफ से बनाई गई वीडियो और अपनी मां के साथ बातचीत की एक ऑडियो सामने आई है। इनमें उसने अपने पति और खुद को परेशान करने वाले लोगों के नाम लिए हैं। पुलिस ने वीडियो और जसदीप के मामा की शिकायत पर पूर्व अकाली विधायक लंबू के पति करन सिंह, पंचायत मैंबर लाला यादव, जसदीप कौर की सास गुरमेल कौर और जेठ रामफल के खिलाफ कत्ल और अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। 

मिली जानकारी मुताबिक एक महीने पहले शुतराना की पूर्व अकाली विधायका वनिन्दर कौर लंबू के पी.ए. गुरसेवक सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। उसने खुद को गोली मार ली थी। बाद में उसकी पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली। पुलिस को दी शिकायत में जसदीप कौर के मामा सतवीर सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह पर दबाव बनाया जा रहा था और उसे फसाने की धमकियां दी जा रही थी। इस बारे गुरसेवक ने उसे बताया भी था परन्तु 3 जून को पता लगा कि गुरसेवक ने खुदकुशी कर ली है।

पांच मिनट के वीडियो में बयान किया दर्द 
पांच मिनट तीन सैकेंड के इस वीडियो में जसदीप कौर ने कहा कि उसके पति को करन सिंह और अन्य लोगों ने खुदकुशी के लिए मजबूर किया है। अब वह लोग उस पर भी गलत आरोप लगा रहे हैं। उसे धमका रहे हैं। कह रहे हैं कि जैसे वह चाहते हैं, वह वही करे। जिस ड्राइवर को उन्होंने बच्चों की तरह पाला, उसके साथ उसका नाम जोड़ रहे हैं, जिसके साथ उसकी जिंदगी जिल्लत भरी हो गई है। वीडियो में उसने कहा कि उसकी सास और जेठ ने उसे सल्फास दे दी है और मरते समय वह पति और अपने लिए इन्साफ मांग रही है। 

क्या कहना है डी.एस.पी. 
इस सम्बन्धित जब पातड़ा के डी.एस.पी. सरदार भरपूर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो के मुताबिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिनका नाम वीडियो में लिया गया है, उनपर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी बारीकी के साथ जांच की जाएगी और आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News