ऑफिस में बुला व्यक्ति के कपड़े उतार कर बनाई वीडियो, 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 07:57 PM (IST)

बठिंडा (विजय): ऑफिस में बुलाकर एक व्यक्ति को डराकर उसका वीडियो बनाने व उससे 46 हजार रुपए तथा मोबाइल फोन ऐंठने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके 5 को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। उक्त सभी आरोपी आर्केस्ट्रा कारोबार से संबंधित बताए जा रहे हैं।

शिकायतकर्त्ता गुरविंद्र सिंह निवासी गुरनाम एन्क्लेव बठिंडा कैंट ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई की शादी के लिए खुशी नाम की आर्केस्ट्रा संचालक के साथ सभ्याचारक कार्यक्रम पेश करने हेतु बात की थी। उसने बताया कि गत 28 जनवरी को उक्त महिला ने उसे फोन करके बस स्टैंड के पीछे स्थित अपने ऑफिस में बुला लिया। वहां पहुंचने पर उक्त महिला जबरन उसके गले से लिपट गई। बाद में उसने तथा उसके कुछ साथियों सोना निवासी पूहला, परमिंद्र कौर निवासी दबड़ीखाना, लाभ सिंह, बिंदर सिंह व पुरुषोत्तम कुमार निवासी बठिंडा ने मिलकर उसे छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

इसी धमकी के बल पर उक्त लोगों ने उसके कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो भी बना लिया व उसे धमकी दी कि अगर वह उन्हें पैसे नहीं देगा तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा। उसने बताया कि उक्त लोगों ने उसके पर्स से 6 हजार रुपए निकाल लिए, जबकि उसका आई फोन भी छीन लिया। बाद में उसे डरा-धमकाकर आरोपियों ने उसके ए.टी.एम. से भी 40 हजार रुपए निकलवा लिए। उसने पुलिस से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए।

इस मामले में बस स्टैंड चौकी पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक महिला आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जांच अधिकारी सहायक थानेदार बिंदर सिंह ने बताया कि मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।

Mohit