पंजाब में B''day Party की वीडियो वायरल, हरियाणवी गाने पर झूमते हुए... डरी सहमी महिलाएं
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 04:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। यह घटना जीरकपुर की हैं, जहां एक जन्मदिन की पार्टी में 4 बार हवाई फायरिंग की गई। जन्मदिन की पार्टी में फायरिंग की वीडियो 1.17 मिनट की है, जिसमें देखा जा सकता है एक व्यक्ति के पास 2 पिस्टल हैं जिससे उसने 4 बार हवाई फायर किए।
इस पार्टी में काफी भीड़ देखी गई जिसमें कई महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान पार्टी में आए लोग हरिणावी गायक मासूम शर्मा के बैन गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए पिकासा होटल मालिक व फायरिंग करने वाले युवक विक्रम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि, आरोपी व्यक्ति के पास पिस्टल लाइसेंस थी या फिर अवैध।
वीडियों में देखा जा सकता है कि, एक व्यक्ति केक काटने के लिए स्टेज पर आता है और एक पिस्टल से 3 हवाई फायर और फिर दूसरे में हाथ में पकड़ी पिस्टल से एक फायर किया। इस दौरान गानों की आवाज ज्यादा होने पर फायरिंग की आवाज नहीं आई। इस दौरान फायरिंग के दौरान महिलाएं काफी डरी सहमी हुई भी नजर आईं। वहीं वायरल हुई वीडियो में ''हैप्पी बर्थडे... शहबाज ब्रो'' भी लिखकर वायरल किया गया। इस संबंधी जीरकपुर ढकोली चौकी ने इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि पार्टी में कुछ दिन पहले की है। जिसकी वायरल हो रही वीडियो पर जांच जारी है। 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here