एक बार फिर चर्चा में पंजाब के पूर्व CM चन्नी, पत्नी के साथ वायरल हो रहा ये Video
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के पूर्व सीएम व जालंधर से मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर उनके एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह नूरजोरा की बोलियों पर पत्नी के संग डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सांसद चन्नी अपने स्वभाव को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उनका का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने किसी रिश्तेदार की शादी में बोलियों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सांसद चरणजीत चन्नी की भतीजी की शादी का प्रोगाम बीते शनिवार को था। इसमें स्टेज कलाकार नूरजोरा प्रोग्राम करने आए थे। इस दौरान बोलियों पर सांसद चन्नी अपनी पत्नी के साथ नाचते हुए नजर आए। बता दें इससे पहले भी पूर्व सीएम और सांसद चरणजीत चन्नी को भांगड़ा करते हुए देखा गया है। पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला में सांसद चन्नी एक कार्यक्रम में छात्रों के साथ स्टेज पर भांगड़ा करते हुए देखे गए। कई बार तो वह किसी न किसी बात को लेकर विवादों में भी रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here