AAP MLA गरप्रीत गोगी की मौ*त से पहले का Video सामने आया, जानें क्या बोले

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 01:00 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। परिवार के सदस्यों और पुलिस के अनुसार, वह अपनी लाइसेंसी पिस्तौल साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई और उनके सिर में जा लगी। उन्हें तुरंत डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे किया जाएगा। बताया जा रहा है कि डीएमसी अस्पताल में विधायक गोगी के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है, सिविल अस्पताल की टीम भी डीएमसी अस्पताल पहुंची है।

विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत से कुछ देर पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। दुर्घटना से कुछ समय पहले ही उन्होंने पत्रकारों से बात की थी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए थे। उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसानों के पक्ष में भी आवाज उठाई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने पिछली बार पंजाब के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार किया था और 26 जनवरी की परेड में हमारी झांकी दिखाने से इनकार कर दिया था। अभी भी हमें डर है कि कहीं हमारे साथ भी ऐसी अनहोनी न हो जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News