रिटायरमेंट पार्टी का वायरल हो रहा Video, खड़े हो रहे सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 02:42 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के एक गांव में रिटायरमेंट पार्टी के दौरान घर की छत पर खड़े युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 2 युवक और एक अन्य व्यक्ति बारी-बारी से बंदूकों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं, वहीं घर में चल रही पार्टी का म्यूजिक भी वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है।
गौरतलब है कि उक्त गांव का युवक सेना से रिटायर हुआ था और इस उपलक्ष्य में परिवार ने एक पार्टी रखी थी जिसमें रिटायर्ड फौजी और परिवार के अन्य सदस्य छत पर चढ़कर फायरिंग कर रहे थे, जिसका वीडियो उनके ही किसी सदस्य ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस बारे में कोई भी पुलिस कर्मी बताने से इंकार कर रहा है। इस संबंध में जब डी.एस.पी. गढ़शंकर जसप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here