Instagram पर वायरल हुआ गुंडों का अनोखा वीडियो, रेट लिस्ट देख पुलिस के उड़े होश
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 07:16 PM (IST)

फरीदकोट- गुंडों द्वारा इंस्टाग्राम पर एक अनोखा वीडियो पोस्ट किया गया, जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गुंडों की गुंडागर्दी की रेट लिस्ट तय की गई है, जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं और फिर पुलिस के ज्ञान में आने के बाद उन्होंने सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
जानकारी के अनुसार पोस्ट में डराने-धमकाने का रेट 500 रुपये, टांग तोड़ने का रेट 800 रुपये और मारने का रेट 2000 रुपये तय किया गया है। साथ ही यह भी लिखा है कि वह किसी बुरे इंसान पर हाथ नहीं उठाते। काम होने के बाद पैसा ले लिया जाएगा। तलवारें, बंदूकें, हथियार उनके होंगे। यहां शख्स की संतुष्टि से पिटाई की जाएगी।
दरअसल, यह पोस्ट पोलू बदमाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो पुलिस के लिए भी चेतावनी बन रही है। जब इस पोस्ट के बारे में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह वायरल वीडियो उनके ज्ञान में आया है, जिसे साइबर सेल की तकनीकी मदद से ट्रेस किया जा रहा है, जिसे जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी को भी दहशत का माहौल बनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है ताकि माहौल खराब करने वाले तत्वों को समय रहते पकड़ा जा सके। जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि 'पंजाब केसरी' इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।