SGPC के बड़े पद पर तैनात बेटे ने घर से निकाली अमृतधारी मां (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 05:26 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): पंजाब में बेटों की तरफ से बुज़ुर्ग मां को घर से निकाले जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला अमृतसर के एक बड़े और रसूखदार परिवार का सामने आया है, जहां एक गुरसिख महिला ने अपने बेटे पर उसे जबरन घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं बुज़ुर्ग मां को घर से निकालने वाला पुत्र एस.जी.पी.सी. में बतौर मैनेजर काम कर रहा है। 

बुज़ुर्ग माता का कहना है कि उसकी बहू और बेटे की तरफ से उसकी मारपीट करने के बाद धक्के मारकर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। जिस कारण अब वह गुरु घर या फिर रिश्तेदारों के पास दिन काट कर रही है। बुज़ुर्ग मुताबिक इस मामले में वह अदालत में केस भी जीत चुकी है लेकिन फिर भी उसका बेटा उसे घर में नहीं आने देता। इस मामले में आज उक्त बुज़ुर्ग महिला ने पुलिस से इंसाफ़ की मांग की है। इस मौके पर उसने कहा कि उसका बेटा उसपर जुल्म करता है। पीड़िता ने कहा कि उसने कई बार एस.जी.पी.सी. के बड़े आधिकारियों के साथ भी संपर्क किया और इंसाफ़ की मांग की लेकिन किसी ने भी उसकी सार नहीं ली। दूसरी तरफ़ लोग इंसाफ़ पार्टी के नेता भी इस बुज़ुर्ग महिला के हम में उतर आए हैं।
 

Vatika