कोरोना की जानकारी देने गए सिख पर हुआ डेरे में हमला, पेड़ से बांधकर उतारी पगड़ी और खींची दाढ़ी

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 02:50 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना के गांव खानपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डेरे में सिख नौजवान को कुछ व्यक्तियों ने बंधक बना कर बेरहमी से पीटा।  इस दौरान न सिर्फ़ सिख नौजवान की पगड़ी उतार दी गई बल्कि डेरे के एक साधू ने उसकी दाढ़ी खींची और उसे बालों से पकड़ कर बेरहमी से घसीटा भी। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 


दरअसल, मारपीट का शिकार हुआ नौजवान मस्तान सिंह मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर है। अस्पताल में उपचाराधीन मस्तान सिंह ने बताया कि डा. अमृत अरोड़ा के कहने पर वह डेरे में संदिग्ध कोरोना मरीज़ों को टैस्ट करवाने के लिए कहने गया था पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया।

मसतान सिंह ने बताया कि वह मेरी बलि देने की बातें कर रहे थे।डेरे अंदर मुलाज़िम के साथ मारपीट का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे हमलावरों के चंगुल में से छुड़वाया। पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 व्यक्तियों पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 

Vatika