बीच सड़क शख्स को इस हालत में देख शर्मसार हुआ हर कोई, वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 02:32 PM (IST)
नाभाः पंजाब की नौजवान पीढ़ी नशे की दलदलत में लगातार फंसती जा रही है। हाल ही में एक और ताजा मामला पंजाब के नाभा का सामने आया है जहां पर एक युवक साइकिल पर सवार होकर बिना कपड़ों से मार्किट में घूम रहा था।
मौजूदा लोगों की माने तो नौजवान नशे की हालत में इस कदर चूर था की वह अपना नाम भी तीन बार बदल बदल कर बता रहा था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सरकार को इस पर लगाम लगाने को कहा।