पंजाब पुलिस का ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 12:54 PM (IST)

गुरदासपुर (दीपक): लोक इंसाफ पार्टी की तरफ से स्टिंग ऑपरेशन दौरान पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. को एक व्यक्ति से रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के गांव बंब हलका फतेहगढ़ चूड़ियां का रहने वाला गुरमीत सिंह मेहनत मज़दूरी से काम करता है, उसे पंजाब पुलिस का मुलाजिम काफ़ी दिनों से तंग करता था। एडवोकेट हरमीत सिंह ज़िला प्रधान लोक इंसाफ पार्टी ने बताया कि गुरमीत सिंह के अनुसार पुलिस मुलाजिम उसे झूठे नशे के केस में फंसाने की बार -बार धमकी देकर उनसे पैसे लेता था। 

पीड़ित ने दुखी होकर लोक इंसाफ पार्टी बैंस भाइयों के साथ संपर्क किया और फिर ज़िला प्रधान हरमीत सिंह ने अपने साथियों के साथ स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें ए.एस.आई. बलविन्दर सिंह बैलट नंबर 1617 बटाला जो फतेहगढ़ चूड़ियां तैनात था, को 1000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया।
 

Vatika