अंधे कुत्ते का Video देख भावुक हुई लड़की, 'बीच सड़क पर गाड़ियों से मिला था टकराते हुए'

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 12:14 PM (IST)

जालंधरः इंसानों के दिलों में जानवरों को लेकर अभी भी इंसानियत जिंदा है, जिसकी ताजा मिसाल दिल्ली की रहने वाली अंशिका ने पेश की। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अंधे कुत्ते का वीडियो देखकर अंशिका उस समय भावुक हो गई जब वह उस कुत्ते को अडॉप्ट करने के लिए जालंधर आ पहुंची।  

बताया जाता है कि रेलवे विभाग में बतौर टिकट इंस्पेक्टर काम कर रहे जसजीत सिंह कोलार जो पूर्व हॉकी खिलाड़ी भी है, अपने किसी निजी काम से जालंधर से होते हुए किसी गांव में जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने देखा कि एक अंधा लेब्रा डॉग आती-जाती गाड़ियों से टकरा रहा था। 

देखते-ही देखते जब उक्त कुत्ता आखिर में एक साइकिल से टकराया तो उन्हें लगा कि यह डॉग देख नहीं सकता है। उन्होंने तुरंत सड़क पर घुम रहे उस कुत्ते को उठाया , जिसे वह उसे अपने साथ घर ले आए। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर उक्त कुत्ते की वीडियो बनाकर पोस्ट कर  वायरल कर दी। जिसे देख अंशिका ने उनसे फोन पर बात की ओर डॉग को अडॉप्ट करने की इच्छा जाहिर की। अंशिका दिल्ली से 11 हजार रुपए खर्च कर जालंधर पहुंची और उसका कहना है कि वह इस अंधें कुत्‍ते की बेहतर तरीके से देखभाल करेंगी। 

Vatika