गुरुद्वारे में ग्रंथी की घटिया करतूत, कमरे में बना रहा था मीट, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 11:41 AM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना खालड़ा अधीन आते गांव धुन्न में स्थित गुरुद्वारा साहिब में एक ग्रंथी के कमरे में से कच्चा मीट बरामद किए जाने की वीडियो वायरल होने उपरांत पुलिस ने ग्रंथी को काबू कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धुन्न के गुरुद्वारा साहिब में जसबीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी भुच्चर कलां करीब 20 सालों से ग्रंथी के तौर पर तैनात था। गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक समिति के सदस्यों को शक था कि यह ग्रंथी गुरुद्वारा साहिब में मौजूद कमरे में अक्सर मीट बना कर खाता है। समिति सदस्यों ने शनिवार को ग्रंथी सिंह को कमरे से कच्चे मीट सहित काबू कर लिया।

समिति मैंबर रसाल सिंह, निशान सिंह के अलावा रणजीत सिंह आदि ने बताया कि ग्रंथी की तरफ से गुरुद्वारा साहिब अंदर मीट लाकर गुरु साहिब की मान-मर्यादा को ठेस पहुंचाई गई है। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इसकी सूचना थाना खालड़ा की पुलिस को दी जिसके बाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवंत सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रंथी को काबू कर लिया। समिति मैंबर रसाल सिंह के बयानों पर जसबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Vatika